रायपुर
सूर्य देवता और छठी मैया की महिमा से रचे बसे सुमधुर गीतों की स्वर लहरियों के बीच छठ व्रतियों ने रविवार उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रत का पारणा किया। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह ४ बजे से महादेव घाट, आमातालाब, व्यास तालाब, छुईयां छठ तालाब सहित शहर के अन्य तालाबों में व्रतधारियों की आस्था उमड़ी रही।
गन्ने के मंडप के बीच झिलमिलाते कोसी के दीए, छठ के महात्मय से रचे बसे गीत और छठ पर्व की आस्था से जलाशय सराबोर रहे। सूपे में ऋतु फल और गुड़ के पकवान थामे व्रतधारी सूरज देवता को इंतजार करती नजर आर्इं। आसमान में सूर्य की लालिमा के तिरते ही पटाखों और आतिशबाजी के साथ सूरज का स्वागत किया गया। व्रतधारी महिलओं के सहयोग के लिए उनके परिजन जुटे रहे। सूर्य उदय होते ही व्रतधारियों द्वारा अर्घ्य का सिलसिला शुरू हो गया। आस्था के दीपों से पलभर में खारून जगमगा उठी।