बांका
बांका के बेलहर में आयोजित सीएम नीतीश की चुनावी सभा मे बेलहर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं काला झंडा दिखा कर विरोध जताया। स्कूल की छात्राओं ने कहा कि उनके विद्यालय का कोड रद्द कर दिया गया है तथा विद्यालय में किसी प्रकार की समुचित सुविधा नहीं है। अपनी समस्याएं और बातों को लेकर छात्राएं मुख्यमंत्री से मिलना चाहतीं थी लेकिन सुरक्षाबलों के नहीं जाने देने के कारण छात्राओं ने काला झंडा दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध किया। काला झंडा दिखाते ही प्रशासनिक स्तर पर खलबली मच गई।
बता दें कि बिहार में एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सीएम नीतीश 17 अक्टूबर से हीं बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रचार में जुटे हैं। गुरूवार को उन्होंने तीन चुनावी सभा की थी। आज वे बांका के बेलहर विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे थे।