जिनेवा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि यूरोप अब कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बन गया है और चीन में इसके संक्रमण के चरम पर रहने के दिनों की तुलना में कहीं अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। संगठन प्रमुख टेडरोज ए गेब्रेयेसोस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'अब यूरोप इस महामारी का केंद्र बन गया है।' उन्होंने दुनियाभर में इस वायरस से हुई 5,000 मौतों को दुखद बताया।
डब्ल्यूएचओ चीफ ने वायरस से हुई मौतों पर दुख जाहिर किया है। डब्ल्यूएचओ ने इसके साथ ही दुनियाभर के देशों से अपील की कि वे सिर्फ एक उपाय पर ध्यान न दें, बल्कि कोरोना से निपटने के हर उपाय पर फोकस करें।
डायरेक्टर जनरल ने कहा, 'हमारा संदेश देशों से यह रहा है कि आपको समग्र रूप से इससे लड़ना होगा। सिर्फ टेस्ट मत कीजिए, सिर्फ कॉन्टेक्ट में आए लोगों को ट्रेस मत कीजिए, सिर्फ क्वॉरनटाइन मत कीजिए। न ही सिर्फ सामाजिक दूरी बनाइए। बल्कि हर चीज पर ध्यान दीजिए।'