भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने आज इंदौर जिले की देपालपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माचल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत और पंचायत भवन में व्याप्त गंदगी पर सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में जनता की सरकार है। ग्रामीण विकास की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने पंचायत में विकलांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नामांतरण के प्रकरण लंबित होने तथा शौचालयों का निर्माण न कराने की शिकायत पंचायत मंत्री से की। मंत्री श्री पटेल ने पंचायत सचिव श्री भगवान सिंह चौधरी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत भवन परिसर में पेवर-व्लाक बिछाने तथा नवीन भवन में ग्राम पंचायत कार्यालय स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिये।
पंचायत मंत्री पटेल ने आँगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और बच्चों को दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी ली।