मध्य प्रदेश

ग्रामीण विकास और खनिज मंत्री ने 83 लाख के कार्यों का किया लोकार्पण

 भोपाल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्कमलेश्वर पटेल तथा खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सीधी जिले की बहरी तहसील में 83 लाख 31 हजार के कार्यों का लोकार्पण किया।

ग्रामीण विकास मंत्री  पटेल ने कहा कि प्रदेश में जन-हितैषी सरकार है। सरकार द्वारा लगातार गरीबों-पिछड़ों के कल्याण के लिये निर्णय लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी से लेकर इन्द्रा ज्योति गृह योजना लागू की गई है, जिसमें 100 यूनिट बिजली का बिल मात्र 100 रुपये ही जमा करना होगा। इसका लाभ गरीब उपभोक्ताओं को मिल रहा है।

खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिये गये निर्णय से आमजन को राहत मिली है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि में वृद्धि, किसानों की कर्ज माफी ऐसे निर्णय हैं, जिनका लाभ बड़े वर्ग को मिल रहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment