सैमसंग (Samsung) अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के भारत में 10वें साल को सेलब्रेट कर रही है। इस मौके पर सैमसंग ने अपने कई पॉप्युलर स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर की घोषणा की है। ऑफर के तहत सैमसंग डिस्काउंट और कैशबैक दे रही है। कैशबैक उन कस्टमर्स को मिलेगा, जो कि HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से स्मार्टफोन खरीदेंगे। सैमसंग अपने मिडरेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर ऑफर दे रही है। सैमसंग का कहना है कि सभी Galaxy डिवाइसेज पर डिस्काउंट 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक वैलिड रहेगा। तो आइए जानते हैं कि किस प्रॉडक्ट पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
सैमसंग Galaxy S10e पर 14 हजार का बेनेफिट
कंपनी के ऑफर के तहत सैमसंग Galaxy S10e पर टोटल 14,000 रुपये का बेनेफिट मिल रहा है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 8,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से यह फोन खरीदने पर 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। सैमसंग Galaxy S10e का लिस्टेड प्राइस 55,900 रुपये है।
सैमसंग Galaxy S10, S10+ पर 11 हजार तक का बेनेफिट
इस ऑफर के तहत सैमसंग Galaxy S10 पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, सैमसंग Galaxy S10+ पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
गैलेक्सी नोट 10, नोट 10+ पर 6 हजार का कैशबैक
सैमसंग के इन पावरफुल स्मार्टफोन्स पर कोई इंस्टैंट डिस्काउंट नहीं है। लेकिन, अगर आप HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ये स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस के लिस्टेड प्राइस क्रमशः 69,999 रुपये और 79,999 रुपये हैं।
15,999 रुपये में खरीदें सैमसंग गैलेक्सी A30s
ऑफर पीरियड के दौरान सैमसंग गैलेक्सी A30s को 15,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। वहीं, 4,901 रुपये के डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी A50s के 4GB रैम वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इसके 6GB रैम वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, सैमसंग Galaxy A70s पर कोई डायरेक्ट डिस्काउंट नहीं है। इस स्मार्टफोन को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन के साथ सैमसंग 1,999 रुपये कीमत का ब्लूटूथ हेडफोन दे रही है।