गेम-चेंजर साबित हुए ये स्मार्टफोन

साल 2019 में स्मार्टफोन्स में कई तरह की नई तकनीक देखने को मिली है। स्मार्टफोन में धांसू कैमरे से लेकर बड़ी डिस्प्ले और बेहतर प्रोसेसर लाए गए। इसके अलावा साल 2019 में कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन आए जो लीक से हटके थे। इनमें फोल्डेबल फोन से लेकर 6000mAh बैटरी वाले और पांच रियर कैमरे वाले फोन भी शामिल हैं। आज हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बता रहे हैं।

Samsung Galaxy Fold (कीमत 1,64,999 रुपये)
यह बाजार में आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन था जो फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आया। फोन को फोल्ड करने पर आपको 4.6 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं इसे खोलने पर आपको 7.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। बेहतर पिक्चर के लिए इसमें 6 कैमरे हैं, जिनमें से 3 रीयर कैमरे हैं। यह 21:9 डिस्प्ले और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

Asus ROG Phone II (कीमत 37,999 रुपये)
यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन में खास डिजाइन के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 48 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा, वहीं सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Nubia Red Magic 3s (कीमत 35,999 रुपये)
यह भी एक गेमिंग स्मार्टफोन है जो अपने खास डिजाइन के लिए जाना जाता है। यह दुनिया का इकलौता स्मार्टफोन है जिसमें फोन बॉडी को ठंडा रखने के लिए सच में एक फैन दिया गया है। इस फैन की आवाज भी सुनाई देती है। यह इसलिए दिया गया है ताकि घंटों गेम खेलने के बाद भी यह फोन गर्म ना हो। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

OPPO Reno 10x Zoom (कीमत 36,990 रुपये)
इस फोन की खासियत थी कि इसमें 10 गुना तक जूम करने का फीचर दिया गया था। इसमें खास डिजाइन वाला फ्रंट कैमरा दिया गया था और कंपनी ने इसे 'शार्क-फिन कैमरा' नाम दिया था। फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nokia 9 PureView (कीमत 49,999 रुपये)
एक ओर कंपनियां तीन और चार रियर कैमरा वाले फोन ला रही थी, वहीं नोकिया ने पांच रियर कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन नोकिया 9 PureView लॉन्च किया। पांचों रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल के हैं। इसमें 5.99 इंच का डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 20MP का फ्रंट कैमरा और 3320mAh की बैटरी मिलती है।

LG G8X ThinQ Dual Screen (कीमत 49,999 रुपये)
यह एक फोल्डेबल ना होकर दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। दोनों डिस्प्ले 6.4 इंच की हैं। आप इसमें से एक स्क्रीन को निकालकर इसे सिंगल स्क्रीन वाला फोन भी बना सकते हैं। इसके अलावा ड्यूल स्क्रीन को एक मिनी-लैपटॉप में बदल सकते हैं, जिसमें एक स्क्रीन कीबोर्ड का काम करती है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 4000 mAh की बैटरी, 12MP+ 13MP का ड्यूर रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment