देश

गुरुग्राम में EVM ने काम करना बंद किया, रुकी वोटिंग

गुरुग्राम
आज महाराष्ट्र के साथ-साथ हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान हो रहा है. 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 19578 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 90 में से 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि अन्य 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. हरियाणा के करीब एक करोड़ 83 लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसके साथ ही 1169 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जबकि इनेलो और जेजेपी भी चुनावी मैदान में है.
कुमारी शैलजा ने किया मतदान
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी अपना वोट डाल दिया है. शैलजा ने हिसार के यशोदा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मत का इस्तेमाल किया. बता दें कि कुमारी शैलजा को चुनाव से ठीक पहले हरियाणा की कमान सौंपी गई है, जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस में फूट भी देखने को मिली और पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह तंवर ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया.
गुरुग्राम में रुकी वोटिंग
हरियाणा के गुरुग्राम में बूथ नंबर 286 पर मतदान रुक गया है. इस बूथ पर ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया है, जिसके चलते वोटिंग रुक गई है.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment