छत्तीसगढ़

खारुन से मिलने वाले 6 नालों की सफाई

रायपुर
राजधानी की लाइफलाइन खारुन में मिलनेवाले तथा अाउटर में चारों तरफ से गुजरनेवाले अाधा दर्जन से ज्यादा नाले लगभग 65 किमी की सफाई और कब्जे हटाने की वजह से बरसों बाद पहने लगे हैं, यानी पानी चल रहा है। इसमें कुछ ऐसे नाले जीवित किए गए हैं, जो लुप्त हो गए थे और बरसों से इनमें बारिश में भी पानी नहीं चलता था। सभी नाले प्राकृतिक हैं और दो दशक पहले तक गर्मी में भी पानी के लिए जाने जाते थे। प्रशासन ने यह काम तीन माह पहले उस सर्वे रिपोर्ट के अाधार पर शुरू किया था, जिसमें कहा गया था कि अगर राजधानी से गुजरनेवाले और अाउटर के नालों को साफ कर फिर पानी बहने का रास्ता बनाया जाए तो इससे शहर के ग्राउंड वाटर और खारुन में सफाई के मामले में खासी मदद मिलेगी।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब बंद हो चुके आउटर के नालों को फिर से ठीक किया गया है। जब नालों का काम शुरू किया गया तो कई जगहों पर नाले कचरे से पटकर सड़क लेवल में आ गए थे। यानी पता ही नहीं चल रहा था कि वहां कभी नाला था। कई जगहों पर नालों को पाटकर गुमटियां और कच्चे मकान खड़े कर दिए गए थे। एक महीने के भीतर इन सारे कब्जों को तोड़ दिया गया। अब इन नालों से बारिश का पानी इतनी तेज गति से बहर रहा है कि आसपास के लोग इसे देखने भी आ रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment