बीजापुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में एक सड़क लोगों की परेशानी का सबब बन गई है. दरअसल, जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन सड़क की खराब (Bad Road) गुणवत्ता को लेकर प्रशासन से 1 महीने पहले शिकायत की गई थी लेकिन आज तक उस पर ककार्रवाई ही नहीं हो पाई है. शिकायत कंस्टक्शन कंपनी के खिलाफ की गई थी, लेकिन मामले की कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले को उठाते हुए बीजेपी (BJP) संबंधित ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ कोर्ट (Court) में परिवाद दायर करने और एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) से शिकायत करने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, जिला मुख्यालय के शांतिनगर वार्ड में 50 लाख की लागत से नगर पालिका दारा सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. करीब 1 महीने पहले ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ. बीजेपी का आरोप है कि इसके तकरीबन 2 दिनों बाद ही सड़क से डामर की परत उखड़ने लगी. इसके बाद भाजपा ने मामले की शिकायत कलेक्टर केडी कुंजाम से करी. कलेक्टर केडी कुंजाम ने भाजपा को जल्द ही सड़क के निर्माण में बरती गई लापरवाही की जांच कर संबंधितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. मगर शिकायत करने के एक महीने बाद भी अब तक प्रशासन संबंधित ठेकेदार के कंस्टक्शन कंपनी पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है.
भाजपा का आरोप है कि ठेकेदार राजनीतिक पहुंच का फायदा उठा रहा है. इस वजह से संबंधित ठेकेदार के खिलाफ प्रशासन किसी भी तरह की कार्रवाई करने से बच रहा है. भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार का कहना है कि अब जल्द ही वे इस मामले को लेकर कोर्ट में ठेकेदार और प्रशासन के खिलाफ एक परिवाद दायर करेंगे. साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो से भी इस मामले की शिकायत करेंगे.