मध्य प्रदेश

खरगोन जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे कृषि मंत्री

भोपाल

किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने आज खरगोन जिले की बड़वाह व सनावद तहसील में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। खेतों में किसानों से चर्चा में यादव ने कहा कि कृषि विभाग के साथ-साथ सहकारिता, बैंक और राजस्व विभाग मिलकर सर्वे-कार्य में जुटे हैं। बैंकर्स के साथ पृथक् से बैठक कर निर्देश दिए गए हैं। यादव ने बताया कि किसानों को बीमा राशि व मुआवजा प्रदान करने की कार्यवाही भी शुरू हो गई है। किसानों को इस स्थिति से उबारने के लिए शासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। इस दौरान उन्होंने बड़वाह तहसील के बावड़ीखेड़ा, कटघड़ा व रामगढ़ तथा सनावद तहसील के ढ़कलगांव, बमनगांव, भानवरड़ गांवों में फसलों की स्थिति देखी। मंत्री यादव खंडवा जिले में भी फसलों के अवलोकन के लिए पहुंचे। फसलों के निरीक्षण के दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संपूर्ण जिले की अधिसूचना जारी

उल्लेखनीय है कि अतिवृष्टि से किसानों को हुई फसल क्षति से जिले की सभी तहसीलों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 में जिले की बड़वाह, सनावद, कसरावद, महेश्वर, खरगोन, गोगावां, भीकनगांव, झिरन्या, भगवानपुरा तथा सेगांव के लिए अधिसूचित फसलों की अधिसूचना जारी की गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment