खेल

कोरोना वायरस के डर के बीच जलाई गई ओलंपिक की मशाल

प्राचीन ओलंपिया (ग्रीस)

टोक्यो ओलंपिक की मशाल को गुरुवार को प्राचीन ओलंपिया में प्रज्ज्वलित किया गया. गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 12.10 पर ग्रीस अभिनेत्री जांथी जियोर्जियोउ ने प्राचीन ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका अदा करते हुए कॉन्केव मिरर का उपयोग करते हुए सूर्य की किरणों से इस लौ को प्रज्जवलित किया.

 कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण इस समारोह में किसी को शामिल होने की इजाजत नहीं थी. प्राचीन ओलंपिया से यह लौ आठ दिनों तक ग्रीस की यात्रा करेगी और फिर इसे टोक्यो 2020 के आयोजकों के हवाले कर दिया जाएगा.

यह समारोह 19 मार्च को पानाथेनिएक स्टेडियम में होगा, जहां पहला आधुनिक ओलंपिक खेला गया था. मशाल पूरी दुनिया का सफर तय करते हुए जुलाई के अंत में जापान पहुंचेगी, जहां 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा. जापान इससे पहले 1964 में भी ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं. इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशान लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment