नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। आलम यह है कि केंद्र ने इसे आपदा घोषित कर दिया है। वायरस की वजह से तमाम राज्यों में स्कूल, कॉलेज बंद हो चुके हैं। कई विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। इस बीच भारत सरकार ने 26 मार्च और 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाले पद्म सम्मान समारोह को स्थगित करने का फैसला किया है। नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा।
कोरोना वायरस की वजह से राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय और 'चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी' को भी शुक्रवार से अगले आदेश तक के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मुगल गार्डन को भी समय से पहले बंद करना पड़ा। कोरोना वायरस की वजह से तमाम कार्यक्रम रद्द या स्थगित किए जा रहे हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया, जबकि आईपीएल को टाल दिया गया है। इसके अलावा भी कई खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं।
भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 84 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें वे अब ठीक हो चुके 10 केस और मौत के 2 मामले भी शामिल हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक और मामले की पुष्टि हुई है। अब महाराष्ट्र में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 20 हो चुकी है।