कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाली लड़कियों को इस तरह करना चाहिए मेकअप

मेकअप करना भला किस लड़की को पसंद नहीं होता? लेकिन कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाली लड़कियों की तो जैसे शामत ही आ जाती है। उन्हें समझ नहीं आता कि लेंस लगे होने के बाद वे आंखों का मेकअप कैसे करें। कुछ लड़कियां तो इस चक्कर में आई मेकअप भी नहीं करतीं।

वैसे कॉन्टैक्ट लेंस लगे होने के बाद भी आप मेकअप कर सकती हैं और उसे ढंग से कैरी भी कर सकती हैं। हालांकि इस दौरान कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। यहां मेकअप संबंधी कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जो कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाली लड़कियों और महिलाओं के काम आएंगे:

1- सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि जब भी आई लाइनर लगाएं, वह आंखों के अंदर न जाए। ऐसा होने पर आंखों में जलन हो सकती है और पानी आने लगता है। इससे लेंस खराब हो सकता है। इसलिए आई लाइनर को आंखों की वॉटरलाइन पर ही लगाएं।

2- अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं और अभी तक पाउडर बेस्ड आई शैडो लगाती आई हैं तो उसे तुरंत बंद कर दें। इसकी जगह क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें। पाउडर आई शैडो आंखों के अंदर जाकर जलन या इंफेक्शन कर सकता है। वहीं इसकी तुलना में क्रीम आई शैडो ज्यादा सेफ है और काफी देर तक आंखों पर बना भी रहता है।

3- जब भी आई शैडो लगाएं तो आंख बंद कर लें ताकि वह आंखों के अंदर न जाए और बाहरी सतह पर ही टिक जाए। इसके बाद कॉटन या फिर टिशू पेपर से एक्स्ट्रा आई शैडो को झाड़कर रिमूव कर दें।

4- आंखों के नीचे पाउडर लगाना है तो स्पंज का इस्तेमाल करें। एक बात का और ध्यान रखें। मेकअप लगाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस जरूर पहन लें और जब मेकअप रिमूव करें तो उससे पहले लेंस रिमूव कर लें। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। अक्सर हम लेंस लगाते समय लेंस को उंगलियों पर लेते हैं और उसे आंख पर लगा लेते हैं, जबकि यह तरीका पूरी तरह गलत है। लेंस लगाने से पहले हाथ साफ नहीं करेंगे तो हाथों की सारी गंदगी लेंस पर लग जाएगी। इससे बाद में आंखों में जलन होने लगेगी।

5- कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को ऑइल फ्री कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा मस्कारा और आई लाइनर भी वॉटरप्रूफ होना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment