मध्य प्रदेश

कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने के लिए कमलनाथ सरकार करेगी व्यापक सुधार कार्यक्रम

नरसिंहपुर
किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र में उन्नति लाने के लिए व्यापक सुधार कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे। गन्ना उत्पादक किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए नई नीति बनाई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को नरसिंहपुर जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।  कमल नाथ आज नरसिंहपुर में 70 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सीएम कमलनाथ ने कहा किसानों की क्रय शक्ति बढ़े और उनकी आय दोगुनी हो, इसके लिए कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की आवश्यकता है। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के जरिए हमने किसानों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। अभी तक 21 लाख किसानों के फसल ऋण माफ किए जा चुके हैं। इनमें 20 हजार 322 किसान नरसिंहपुर जिले के हैं। कमल नाथ ने कहा कि हमारी कृषि ऋण माफी योजना की प्रक्रिया जारी है। योजना के द्वितीय चरण में शेष किसानों की ऋण माफी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि जब शासन की बागडोर उनके हाथों में आई, तब सरकार का खजाना खाली था। किसान, नौजवान सहित समाज के हर वर्ग में हताशा का माहौल था। उद्योग सहित विकास के अन्य क्षेत्रों में निवेश की कमी थी, विश्वास की कमी थी और क्रियान्वयन की भी कमी थी। पिछले दस माह में हमने बत्तर हालातों को पटरी पर लाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। अब सकारात्मक बदलाव प्रदेश के लोग महसूस कर रहे हैं। हमने जो विश्वास पिछले महीने में पैदा किया, उससे निवेशकों की प्रदेश में दिलचस्पी बड़ी है। निवेश बढ़ाकर हम नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर और सुरक्षित हो सके।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment