मुंबई
महाराष्ट्र की राजनीति में 23 नवंबर की सुबह को हमेशा याद रखा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस एकबार फिर से एनसीपी की मदद से महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए। बड़ी बात यह है कि शिवसेना को एनसीपी और बीजेपी की इस दोस्ती की भनक तक नहीं लग पाई।
फडणवीस ने जब सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने सीएम पद की शपथ ली, उससे ठीक एक घंटे पहले शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी कदर आत्मविश्वास में थी यह संजय राउत के ट्वीट से पता चलता है। राउत ने ट्वीट किया, 'जिस जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है..'
22 नवंबर की शाम तक यह तय था लग रहा था कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाएगी। कांग्रेस और एनसीपी से दो उप-मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन राजनीति में कुछ भी हो सकता है, यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई।
23 नवंबर की सुबह जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो किसी को कुछ समझ में नहीं आया। उनके शपथ लेने के बाद एनसीपी के अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।