नई दिल्ली
धड़ाधड़ कट रहे महंगे चालान से गुड़गांव और फरीदाबाद के लोगों को कुछ दिन के लिए राहत दे दी गई है। इसमें गुड़गांव में अगले 15 दिन तक कोई चालान नहीं काटा जाएगा, वहीं फरीदाबाद में 15 सितंबर तक राहत दी गई है। कहा जा रहा है कि ऐसा लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है, लेकिन जानकार इस फैसले को चुनावी माहौल की वजह से लिया गया बताते हैं।
गुड़गांव में अब अगले 15 दिन तक कोई भी ट्रैफिक चालान नहीं काटे जाएंगे। ऐसे में बढ़े चालान से परेशान वाहन चालकों को कुछ दिन के लिए राहत मिल गई है। गुरुवार को जोनल ऑफिसर्स से चालान मशीन जमा करवा ली गई और इन्हें 15 दिन के बाद वापस किया जाएगा। तब तक पुलिस चालान काटने के बजाय लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेगी। हालांकि अधिकारी इस मामले में खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव व 13 तारीख से आचार संहिता लगने की उम्मीद के मद्देनजर चालान रोकने का फैसला लिया गया।
वहीं फरीदाबाद में बढ़ी जुर्माना राशि के चालान काटने पर सरकार ने 15 सितंबर तक रोक लगा दी है। इस अवधि के दौरान चालकों को सिर्फ जागरूक किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार ने आदेश मिलने की पुष्टि की।
माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारी-भरकम जुर्माने के चालान कटने का मामला तूल पकड़ रहा था। 8 सितंबर को प्रधानमंत्री की रोहतक में रैली है और इसके बाद कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में चालान की जुर्माना राशि चुनाव के दौरान कोई बड़ा मुद्दा न बन जाए, इसलिए पुलिस व अन्य चालानिंग अथॉरिटी को बढ़े हुई जुर्माना राशि के चालान 15 सितंबर न काटे जाने के आदेश दिए गए हैं।