छत्तीसगढ़

कलेक्टर ,एसपी व विधायक नहीं कर सकेंगे नगरीय निकाय चुनाव में मतदान

मुंगेली
 खबर चौंकाने वाली जरूर है लेकिन सच है. जिले के एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायत में 67 पार्षदों का चुनाव कराने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे जिनके प्रशासनिक नेतृत्व में जिले के नगरीय क्षेत्रो के 49275 मतदाताओं द्वारा पार्षद चुनने के लिए आज वोटिंग का कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने जिले के अलर्ट पुलिस के मुखिया एसपी चैनदास टण्डन के अलावा सूबे के पूर्व मंत्री व मुंगेली के वर्तमान विधायक पुन्नूलाल मोहिले नगरीय निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.

क्योंकि कलेक्टर एवं एसपी का निवास शहर से लगे ग्राम पंचायत करही के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है बताते चले कि करही के कम्पोजिट बिल्डिंग में कलेक्टोरेट का भी संचालन होता है. वहीं विधायक मोहिले का नाम उनके गृह ग्राम दशरंगपुर पंचायत के वोटर लिस्ट में दर्ज है।तो यह बताने की जरूरत नहीं है कि कलेक्टर एसपी जैसे एवं पुलिस प्रशासन के जिले के प्रमुख अधिकारी व क्षेत्र के मुखिया यानी कि विधायक जैसे बड़े दिग्गज नेता नगरीय निकाय चुनाव में क्यों अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे..!

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment