देश

कमलेश तिवारी मर्डर: क्या कार से आए और टेंपो से भागे हत्यारे?

 
लखनऊ

कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस उस महिला तक पहुंच गई है, जो सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपितों के साथ दिखी थी। उसने अपनी पहचान मड़ियांव स्थित हिम सिटी निवासी शहनाज के तौर पर बताई है। शनिवार को पुलिस, क्राइम ब्रांच व इंटेलिजेंस के अफसरों ने उससे घंटों पूछताछ की। इसके साथ पुलिस ने एक कार चालक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, कातिल इसी कार से अमीनाबाद पहुंचे थे और कार कोतवाली के पास खड़ी कर पैदल कमलेश के दफ्तर गए थे। आशंका है कि कातिलों ने ड्राइवर के ही मोबाइल का इस्तेमाल किया था और घटना के बाद टेम्पो से भागे थे।

सीसीटीवी में हत्यारों के साथ दिखी महिला से पूछताछ
हत्यारों संग फुटेज में दिखी शहनाज ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को कैंट विधानसभा उप चुनाव के प्रचार के लिए गणेशगंज चौराहे गई थी। उसके साथी कार्यकर्ता भी वहीं पहुंच रहे थे। इसी बीच भगवा कुर्ता पहने बदमाशों ने उससे पता पूछा, लेकिन शहनाज उनका पूछा पता नहीं बता सकी। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक, महिला के बताए गए तथ्यों की तस्दीक की जा रही है। वहीं, पुलिस को महिला की एक फोटो मिली है, जिसमें वह दो लोगों को चुनाव का पर्चा देती दिख रही है। महिला ने विशेष तौर पर यह फोटो क्यों खिंचवाई, पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment