जांजगीर-चांपा
कहते है सत्य कड़वा होता है और भरी महफिल में कड़वा सच बोल दिया जाए तो गुस्सा आना लाजिमी है। कुछ इसी तरह का वाक्या भाजपा के संभागीय बैठक में भी सामने आया। दरअसल, चांपा के एक आरएसएस नेता को जब बिलासपुर में आयोजित संभागीय बैठक में बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने बड़े नेताओं को आइना दिखा दिया। आपकों बता दें कि बीते बुधवार को बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर संभागीय बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। इसमें चांपा के वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार देवांगन भी शामिल हुए थे। जब उन्हें माइक पर बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कह दिया कि बड़े नेता मुगालते में न रहे। बड़ी बड़ी बात बात कहकर चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का 65 प्लस का दावा था लेकिन कांग्रेस 67 सीट ले गई। नंदकुमार देवांगन इतने में ही नहीं रूके, जब उन्होंने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव भी केेवल और केवल मोदी लहर में भाजपा जीत गई। बताया जाता है यह सच्चाई भाजपा के बड़े नेताओं को नागवार गुजरी और उन्होंने नंदकुमार देवांगन से माइक छीनकर उन्हें नीचे उतार दिया। यह खबर जनचर्चा का विषय बना हुआ है। आपकों बता दें कि आरएसएस व भाजपा के वरिष्ठ नेता अपने एक कविता को लेकर भी इन दिनों काफी चर्चा में है।