अबुधाबी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकारी पेट्रोलियम कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह कच्चे तेल की दैनिक आपूर्ति में करीब 10 लाख बैरल की वृद्धि करने के लिये तैयार है। अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब कच्चा तेल की कीमतों को लेकर वैश्विक स्तर पर घमासान मचा हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्पादन क्षमता में वृद्धि की हमारी रणनीति के अनुकूल हम इस स्थिति में हैं कि अप्रैल महीने में बाजार में प्रतिदिन चालीस लाख बैरल से अधिक कच्चा तेल की आपूर्ति कर सकें।’’ उसने कहा, ‘‘इसके साथ ही हम उत्पादन क्षमता को पचास लाख बैरल प्रतिदिन करने की योजना तेज कर देंगे।’’ एएफपी सुमन मनोहरमनोहर