रायपुर
ऐसा नवाचार करें जिससे आम जनता में आप पर विश्वास बढ़े और अपराधियों को भय रहे। आप लोगों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। राज्य पुलिस एकाडमी चंदखुरी में रविवार को आयोजित 9 वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई सारी घोषणाएं भी की। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, डीजीपी डीएम अवस्थी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
बघेल ने कहा कि पुलिस एकाडमी में सीनियर आफिसर मेस और इंडोर प्रशिक्षण के लिए फारेंसिक साइंस लैब के अलावा आदर्श थाना भी खोला जायेगा। दीक्षांत समारोह में शामिल प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जहां पर भी जाएं वहां शानदार काम करते हुए प्रदेश व देश का नाम रौशन करें। राज्य का विकास तभी संभव जब यहां सब कुछ सुरक्षित होगा। जनता पुलिस और डाक्टर को संकट के समय जरूर याद करती है। उनसे मिलकर समस्याएं दूर हो जाती हैं। आप लोग सद्भावनापूर्ण व्यवहार करेंगे तो लोगों की समस्याएं आधी वैसे ही दूर हो जायेगी। पुलिस बल के लोग असाधारण और असामान्य जीवन जीते हैं। खासकर नक्सल क्षेत्र में आपकी ड्यूटी और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। जोखिम में भी आप कर्तव्य का निवर्हन करते हैं। ऐसा नवाचार करें कि लोगों का आप पर विश्वास बढ़े और अपराधी खौफ खायें। आप लोगों ने प्रशिक्षण के दौरान यहां जो सीखा है उसे फील्ड में जाएं तो नई ऊर्जा के साथ क्रियान्वित करें।