नई दिल्ली
शुक्रवार को US मार्केट मिलेजुले बंद हुए थे। डाओ 69 अंक चढ़ा था तो नैस्डेक लाल निशान में बंद हुआ था। उम्मीद से कम जॉब आंकड़े से बाजार पर दबाव बढ़ा है। वहीं, अगस्त में 1.3 लाख नई नौकरियां जुड़ीं हैं जो 1.5 लाख के अनुमान के मुकाबले कम हैं। यूएस में बेरोजगारी दर 3.7 फीसदी पर बरकरार है।
एशियाई बाजोरों की आज की चाल पर नजर डालें तो जापान का बाजार निक्केई 106.32 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 21,305.89 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 12.50 अंक यानि 0.11 फीसदी की की मजबूती के साथ 10,972.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 19.32 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 26,710.08 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 2,023.02 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 12.86 अंक यानि 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 10,793.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 13.21 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 3,012.81 के स्तर पर दिख रहा है।