खेल

एमएस धोनी इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से दूर हैं क्रिकेट से

नई दिल्ली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। एक ओर जहां फैन्स उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं तो दूसरी ओर अक्सर उनके रिटायरमेंट को लेकर खबरें आती रहती हैं। लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो वह साथी खिलाड़ी केदार जाधव और पूर्व साथी खिलाड़ी आरपी सिंह के साथ गोल्फ खेलते देखे गए हैं।

इस दौरान की तस्वीर को केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आरपी ने तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा- पुराने साथियों के संग दिन बिताना खेल से भी कहीं अधिक शानदार रहा। इससे पहले एमएस घरेलू रांची स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करते नजर आए थे। उसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही थी कि वह क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि क्रिकेट से ब्रेक के दौरान धोनी ने सेना में ड्यूटी की। इसके अलावा वह टेनिस टूर्नमेंट में भी हिस्सा लेते नजर आए थे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यू जीलेंड से हार मिली थी और टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था।

इस हार के बाद धोनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से भारत ने वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ सीरीज खेली, लेकिन धोनी टीम में शामिल नहीं रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment