देश

एनआईटी श्रीनगर 15 अक्टूबर को फिर से खुल जाएगा: एचआरडी मंत्रालय

श्रीनगर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर 15 अक्टूबर को फिर से खुल जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। राज्य की स्थिति के मद्देनजर यहां क्लासेस सस्पेंड कर दी गई थीं। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जे वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के ऐलान के बाद कश्मीर में ऐहतियातन कई तरह की पाबंदियां लागू की गई थीं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने कहा, 'एनआईटी श्रीनगर को 15 अक्टूबर को फिर से खोल दिया जाएगा।' जिला प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखने के निर्देशों के बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने श्रीनगर में क्लासेस रोक दी थीं।

हालांकि बाद में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि क्लासेस सस्पेंड करने का संस्थान का फैसला उसका निजी फैसला था और उसने सिर्फ स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment