छत्तीसगढ़

एक लाख रुपए के इनामी नक्सली को किया गिरफ्तार

बीजापुर
 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार देर शाम सीआरपीएफ जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम था। जवानों ने उसके पास से एक राइफल बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया नक्सली कई हिंसक वारदातों में शामिल था। गांव में जवानों ने उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पकड़ा। इससे पहले बीजापुर में ही 8 लाख रुपए के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया था।

जानकारी के मुताबिक, माेदकपाल थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान भोगला गांव में एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते नजर आया। इस पर जवानों ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध नक्सली है और जनमिलिशिया संगठन का कमांडर गणेश तेलम है। उसके पास से 3 नॉट 3 राइफल भी बरामद की है। गणेश की पुलिस पार्टी पर हमला, वाहनों में आगजनी, ग्रामीणों को धमकी, हत्या जैसे कई मामलों में पुलिस को तलाश थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment