देश

एक घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 41 हजार के पार

मुंबई
बुधवार को शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 40,979 पर खुला। मंगलवार को रेकॉर्ड हाई तक पहुंचने के बाद सेंसेक्स 68 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 31 अंक ऊपर 12,068 पर खुला। डॉनल्ड ट्रंप ने चीन के साथ बातचीत आगे बढ़ने की दिशा में संकेत दिया, जिसकी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। अमेरिका के पास तेल का स्टॉक बढ़ने के कारण कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इसका भी बाजार पर असर दिख रहा है।
एक घंटे बाद सेंसेक्स 41 हजार के पार

एक घंटे के कारोबार के बाद 10.20 बजे सेंसेक्स 196 अंकों की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,017 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 64 अंकों की तेजी के साथ 12 हजार के पार 12,102 पर ट्रेड कर रहा है।

9.55 बजे सेंसेक्स 158 अंकों की तेजी के साथ 40,821 पर ट्रेड कर रहा है। करीब 40 मिनट के कारोबार के दौरान यह एक बार 41 हजार के आंकड़े को भी पार किया था। अभी 30 शेयरों में से 25 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा है। यस बैंक, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment