मध्य प्रदेश

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ का पुण्य स्मरण

भोपाल

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण और अनुसूचित कल्याण मंत्री  लखन घनघोरिया ने सतना जिले के मैहर में 3 दिवसीय उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत समारोह का आज शुभारंभ किया। इस अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन खाँ की कला एवं जीवन पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई गई। मंत्री श्री घनघोरिया और विशिष्टजों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मंत्री घनघोरिया ने उस्ताद अलाउद्दीन खाँ द्वारा की संगीत साधना का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग प्रतिवर्ष उस्ताद अलाउद्दीन खाँ के योगदान से नई पीढ़ी को इस समारोह के माध्यम से अवगत करवा रहा है। उन्होंने कहा कि संगीत और अन्य कलाएं धर्म और जाति के बंधन से हटकर संपूर्ण मानव समाज के लिये महत्वपूर्ण रही हैं।

इस अवसर पर मैहर वाद्य वृंद और सुश्री रमा वैद्यनाथन ने कलाकार समूह के साथ भरतनाट्यम और अन्य प्रस्तुतियाँ दी। समारोह में काफी संख्या में जन-प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment