राजनीति

उपचुनाव के लिए मतदान जारी, एक लाख से ज्यादा वोटर्स चुनेंगे अपना विधायक

पिथौरागढ़ 
पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव  के लिए सोमवार को मतदान जारी है। विधानसभा क्षेत्र के 1,05711 मतदाता तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए 580 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी साल 5 जून को प्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई इस सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव के लिए 112 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। इसमें 9 अति संवेदनशील व 11 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह  8 बजे मतदान शुरू होगा।
 पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू। सुबह ठंड के चलते  मतदान धीमा। बूथों पर धीरे धीरे जुटने लगी भीड़।
  मतदान के लिए एक कंपनी आईटीबीपी, दो कंपनी एसएसबी, दो प्लाटून पीएसी समेत 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
  उपचुनाव में भाजपा से पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी चन्द्रा पंत, कांग्रेस से पूर्व ब्लॉक प्रमुख अंजू लुंठी और सपा से मनोज कुमार भट्ट मैदान में हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment