उत्तर भारत में घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यूपी-बिहार रूट सबसे ज्यादा प्रभावित

 नई दिल्ली 
उत्तर भारत के कई हिस्सों में गुरुवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली करीब 25 ट्रेनें अपने तय समय से देर से चलीं। यह जानकारी गुरुवार को रेलवे अधिकारियों ने दी। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि करीब 25 ट्रेन दो से साढ़े छह घंटे की देरी से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 6.30 घंटे देरी से और कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.30 घंटे की देरी से चल रही हैं, जबकि ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस अपने तय समय से 4.35 घंटे देर रही। यहां तक कि गया-नई दिल्ली महाबोधी एक्सप्रेस अपने तय समय से 4:15 घंटे की देरी और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है। वहीं बुधवार को भी कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 15 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट रहीं।
 
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के करीब सभी क्षेत्रों में गुरुवार को कड़ाके की ठंड का असर बना रहा। इसी बीच कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है और दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें यहां देर से पहुंची। पूर्व-मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार को नई दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस यहां करीब 7:30 घंटा देरी से पहुंची। वहीं बुधवार को भी यह ट्रेन 4:04 घंटा लेट थी। दिल्ली से आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के गुरुवार को यहां 5:48 घंटा देरी से पहुंचने की संभावना है। मगध एक्सप्रेस ट्रेन छह घंटे की देरी से पटना पहुंच सकती है। इसी तरह विक्रमशिला एक्सप्रेस गुरुवार को 7:43 घंटे देरी से पटना पहुंची।
 
इसके अलावा बुधवार को व्रिकमशिला एक्सप्रेस छह घंटे, जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस पांच घंटे लेट हुईं। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने आईएएनएस को बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि जो ट्रेन पहले 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है, वही ट्रेन कोहरे के कारण 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से संचालित की जाती है। उन्होंने माना कि कई ट्रेन कोहरे के कारण लेट से चल रही हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, पटना जंक्शन पर ट्रेनों की देरी के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment