भोपाल
प्रदेश के प्रत्येक जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा इस माह उद्यम समागम होगा। राज्य शासन ने समागम के लिये जिला स्तरीय समितियों का गठन किया है। कलेक्टर इस समिति के अध्यक्ष होंगे। निदेशक एम.एस.एन.ई.-विकास संस्थान, इंदौर को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक समन्वयक सदस्य होंगे।
समिति में नगरीय विकास और आवास, कृषक कल्याण एवं कृषि विकास़, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य-विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग के जिला प्रभारी को शासकीय सदस्य बनाया गया है। जिला अग्रणी बैंक समिति का प्रतिनिधि समिति का सदस्य होगा।
जिला उद्यम समागम को सफल बनाने के लिये समागम में जिले के फोकस सेक्टर पर सेक्टोरल सेशन होगा। सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियों का प्रकाशन एवं प्रदर्शन होगा। भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित स्व-रोजगार योजनाओं का प्रचार-प्रसार, जिले की एम.एस.एम.ई. इकाइयों के उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी, जिले में एम.एस.एम.ई. इकाइयों से संबंधित सभी संस्थाओं की भागीदारी होगी। उद्यम समागम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।