कोलंबो
दो भारतीय बैंकों ने श्रीलंका में अपना कारोबार बंद कर लिया है। ऑनलाइन न्यूज पोर्टल कोलंबोपेज के अनुसार, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने भारतीय निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को श्रीलंका में अपने परिचालन को बंद करने की अनुमति दे दी है। दोनों बैंकों के अनुरोध पर यह श्रीलंका की सरकार ने यह अनुमति दी।
बैंकों का परिचालन पूरा होने के बाद उन्हें जारी किए गए लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। कोलंबो पेज के मुताबिक श्रीलंका में अब दोनों बैंक अब अपना परिचालन जारी नहीं रख सकतीं। परिचालन बंद करने की अनुमति के बाद अब श्रीलंका में कारोबार कर रहे एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लोगों का पैसा जमा नहीं कर सकते।