देश

इनकम टैक्स के रेडार पर चुनाव आयुक्त की पत्नी, नोटिस

नई दिल्ली
चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की पत्नी नोवेल सिंहल लवासा कथित टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की जांच के दायरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने नोवेल को नोटिस जारी किया है, जो करीब 10 कंपनियों में उनके स्वतंत्र निदेशक की हैसियत से होने वाली आय से जुड़ा है। उनसे आयकर रिटर्न के कुछ ब्योरे की विस्तृत जानकारी मांगी गई है। इस मामले में पिछले हफ्ते विभाग ने उनसे पूछताछ भी की थी। हालांकि इस पर चुनाव आयुक्त या उनकी पत्नी की टिप्पणी नहीं मिली है।

सूत्रों के अनुसार, अशोक लवासा जब भारत सरकार में सचिव बने, तभी नोवेल कई कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक बनी थीं। अशोक जनवरी 2018 से चुनाव आयुक्त हैं। आम चुनाव के प्रचार में आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को आयोग से क्लीन चिट मिलने पर उन्होंने असहमति दर्ज कराई थी।

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद विभाग ने उनसे अपनी निजी वित्त (फाइनैंस) के बारे में और अधिक ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने बताया कि विभाग नोवेल सिंहल लवासा की आईटीआर को खंगाल रहा है ताकि यह पता चल सके कि क्या उनकी आय अतीत में आकलन से बच निकली थी या कर अधिकारियों से कुछ छिपाया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व बैंकर के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच और उनके कई कंपनियों के निदेशक मंडल में रहने की जांच 2015-17 की अवधि से जुड़ी हुई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment