इंदौर
शहर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इसने भीषण रूप ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोंगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना भी सामने आ रही थी, इन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के बाद 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है। आग की लपटें होटल में नीचे से ऊपर तक फैल गईं।
कांच तोड़कर भीतर घुसे
टीआई तहजीब काजी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे पता चला था कि होटल में आग लग गई है। सूचना के बाद गश्त करने वाले पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और पांच से छह लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा। इसी दौरान ग्राम सुरक्षा समिति के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। एक व्यक्ति छत पर चढ़कर बचने के लिए कूद रहा था, जिसे हमने समझाकर रोका और सीढ़ियों की मदद से बाहर निकाला।
होटल में 7 से 8 गेस्ट रुके थे
इसके बाद होटल मैनेजर से होटल में रुके लोगों के बारे में जानकारी निकाली तो उसने आशंका जताई कि दो रूम में दो लोग सुबह पांच बजे रहने आए हैं। इस पर आगे से जाने की जगह नहीं होने पर सीढ़ियों की मदद से ऊपर चढ़े और कांच तोड़कर भीतर दाखिल हुए। धुआं ज्यादा होने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही थी। इस कारण होटल के भीतर एक सीढ़ी लगाई गई और एक लंबा चादरनुमा कपड़ा फेंका गया। जिसे पकड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। बाहर निकालकर उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में चेकअप के लिए भेजा गया। काजी के अनुसार हाेटल में फंसे छह लोगों को हमने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
बुफे में लगी आग से पूरा होटल चपेट में आया
होटलकर्मी जमनालाल ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि होटल में आग लग गई है। क्योंकि मेरी ड्यूटी सुबह 11 बजे से है, इसलिए मैं घर पर ही था। तत्काल होटल पहुंचा और मैंने सबसे पहले बिजली सप्लाय बंद की, गैस लाइन बंद करवाई। इसके बाद फायर सिलेंडर लेकर पहुंचा, लेकिन आग फैल चुकी थी। आग सबसे पहले सुबह बुफे में लगी थी, जहां नाश्ते की तैयारी चल रही थी। होटल में चार रूम में गेस्ट रुके हुए थे। इनमें 7 से 8 गेस्ट ठहरे हुए थे।
आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। बताया जा रहा है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में पूरी इमारत में यह फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लगातार लगी रही। नगर निगम के पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचते रहे और फायर ब्रिगेड की मदद करते रहे। घटना के बाद वहां आस-पास भीड़ जमा हो गई थी। उधर बिल्डिंग के पिछले हिस्से को फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम ने तोड़ा और अंदर के हिस्से में पहुंची। आग की वजह से पूरे क्षेत्र में धुंआ फैल गया था। आग को पूरी तरह से बुझाने में करीब एक घंटे का समय और लग सकता है।