मध्य प्रदेश

इंदौर नगर निगम की बैठक में CAA के विरोध में बैज लगाकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद, 2 निलंबित

इंदौर
नगर निगम (Indore Municipal Corporation) की बैठक में CAA और NRC के विरोध में हंगामा और शोर-शराबे  के बाद कांग्रेस के दो पार्षदों को निलंबित कर दिया गया है. सादिक खान और अनवर दस्तक को निलंबित किया गया है. कांग्रेस के पार्षद सीएए, एनआरसी और एनपीआर (CAA, NRC और NPR) के खिलाफ बैज लगाकर सदन में पहुंचे थे. बीजेपी (BJP) पार्षदों ने इसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया.

इंदौर नगर निगम परिषद की आज आखिरी बैठक भी हंगामे और शोर-शराबे में डूब गई. आज का ये हंगामा CAA, NRC और NPR को लेकर हुआ. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के पार्षद बैठक में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बैज लगाकर पहुंच गए. उनके सदन में पहुंचने की देर थी कि उन्हें देखकर बीजेपी पार्षद गुस्से में आ गए. उन्होंने कांग्रेस पार्षदों की इस हरकत का विरोध शुरू कर दिया. दोनों तरफ से नारेबाज़ी और हंगामा होने लगा. सदन की कार्यवाही शोर में डूब गई.

कांग्रेस के पार्षद लगातार CAA, NRC, NPR के खिलाफ नारे लगा रहे थे. बीजेपी पार्षदों ने इसका विरोध किया. इन लोगों ने नारे भी लगाए कि इंदौर नगर निगम परिषद के सदन को शाहीन बाग नहीं बनाने दिया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों में जमकर नोक-झोंक हुई. इंदौर नगर निगम परिषद की आज अंतिम बैठक थी.

इंदौर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम समाज लगातार विरोध कर रहा है. बड़वाली में धरना प्रदर्शन भी हो रहा है. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल हैं. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने धरना-प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाओं के बड़ी संख्या में आने पर खुशी जाहिर की थी. ताई ने कहा था कि महिलाओं का मुखर होना उन्‍हें अच्छा लगता है. उनके समुदाय में भी महिलाओं पर कभी भी अत्याचार होगा तो वे अब बोलेंगी.बीजेपी की वरिष्ठ नेता ने कहा था, ‘मैं प्रभु से प्रार्थना करती हूं कि मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी से देश के हित में अच्छा नतीजा निकले. मैं सभी राजनेताओं से भी कहूंगी कि महिलाओं में यही जागरूकता कायम रखते हुए उन्हें भारत के विकास से जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि हम सब को एक साथ इसी देश में रहना है.’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment