रायपुर
सदन से बात जब बाहर आई तो लोगों को भी नहीं मालूम था कि सदन के भीतर एक सवाल पर 10 लाख रुपए खर्र्च होते हैं इसलिए अध्यक्ष ने सदस्यों को चेताया कि फिजूल का सवाल कर अपव्यय न करें। सही सवाल करें।
बजट पेश होने के बाद अब सदन में सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है। आज सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों के सवाल पूछने को लेकर अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सही सवाल पूछने पर विधायकों को निर्देश दिया। अध्यक्ष ने एक सवाल के पीछे 10 लाख रुपये खर्च होना बताया है। अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सचिवालय से भी लंबे सवालों से जवाब छोटे आए इसकी भी व्यवस्था होनी चाहिए। इस बीच नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सदन में आसंदी के निर्देश का विरोध किया। कहा कि अगर हम छोटे सवाल करेंगे तो संबंधित क्षेत्र की समस्या कैसे दूर होगी। नेता प्रतिपक्ष का ये जवाब सुनकर सत्ता पक्ष के विधायकों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच नोकझोंक होते रही।