मध्य प्रदेश

आधार कार्ड अनिवार्य अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए

     भोपाल
 अमरनाथ यात्रियों के उत्साह को देखते हुए इस बार श्राइन बोर्ड द्वारा अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कोटा बढ़ा दिया गया है। इस बार बड़ी संख्या में भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे। इस वर्ष हुई बर्फबारी के कारण अधिक यात्रियों के अमरनाथ जाने की उम्मीद है। 42 दिवसीय अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। राजधानी में न्यू मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू एंड कश्मीर बैंक में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए पांच फोटो आवश्यक है। इस बार आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के दौरान यात्री को परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड देना होगा। इसके अलावा यात्री के 5 फोटो भी लगेंगे। इनमें से एक फोटो मेडिकल फॉर्म पर दूसरा फोटो एप्लीकेशन फार्म और 3 फोटो कार्ड पर लगेंगे। फिलहाल बैंकों द्वारा अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की तारीख तय नहीं हो सकी है। जबकि हर साल एक मार्च से बैंकों से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते थे।

पहलगाम और बालटाल के रास्ते से प्रतिदिन 15 हजार रजिस्ट्रेशन होते हैं। ओम शिव शक्ति मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 23 जून से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी। पिछले साल अमरनाथ यात्रा 38 दिन चली थी। धारा 370 लागू होने की वजह से यात्रा बीच में ही रद्द कर दी गई थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment