देश

 आज होगी फुल ड्रेस रिहर्सल, मेट्रो के कुछ स्टेशन और ये रास्ते रहेंगे बंद

नई दिल्ली 
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. 23 जनवरी को फुल रिहर्सल परेड है, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड होनी है. ऐसे में दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए जिन मार्गों पर यातायात बंद रहेगा, उनकी सूची और बंद का समय जारी कर दिया है. इस दौरान दो मेट्रो स्टेशन भी सुबह से दोपहर तक बंद रहेंगे.

दिल्ली यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र सिंह बुंदेला के मुताबिक,  23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए विजय चौक, राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. रिहर्सल परेड 23 जनवरी को राजपथ से होते हुए लाल किला तक पहुंचेगी, जिसकी शुरुआत सुबह 9 बज कर 50 मिनट पर विजय चौक से होगी.

आज ये दो मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहेंगे. गुरुवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए रफी मार्ग को 22 जनवरी की रात 11 बजे से बंद कर दिया गया है. इस दौरान दिल्ली में बाहर से आने वाली बसों का प्रवेश सुबह 9 बजे से दोपहर में परेड पूरी होने तक प्रतिबंधित रहेगा. अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाली बसों को वजीराबाद, धौलाकुआं व अन्य स्थानों पर ही रोक दिया जाएगा. 

25 जनवरी शाम 6 बजे से बंद हो जाएंगे रास्ते
वहीं, 26 जनवरी की परेड के लिए नई दिल्ली जिले के कई मुख्य मार्गों पर यातायात 25 जनवरी को शाम 6 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा. परेड मार्ग के बीच में आने वाले चार मेट्रो स्टेशन 26 जनवरी के दिन सुबह 5 बजे से ही बंद रहेंगे. इनमें केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन भी शामिल है.

26 जनवरी को बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन
26 जनवरी की सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment