मध्य प्रदेश

आईजी आदर्श कटियार द्वारा कल शाम पदभार गृहण

भोपाल
 राजधानी में नवागत एडीजी/ आईजी आदर्श कटियार द्वारा कल शाम पदभार गृहण करते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। बीती रात पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप डकैती और एटीएम में चोरी करने की योजना बना रहे दो गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

निशातपुरा थाना टीआई महेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक देर रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऊर्जा पेट्रोल पंप के पास झाडि़य़ों में कुछ लोग हथियारों से लैस होकर बैठे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से पांच लोगों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, तलवार, चाकू, समेत अन्य हथियार बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम आशु खान, आसिफ, आमिर, युसुफ और गोलू बताए। सख्ती से हुई पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पेट्रोल पंप के पास बैठकर उसे लूटने की योजना बना रहे थे। पंप को लूटने के लिए दिन में रैकी कर ली थी, लेकिन रात में वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़े गए। आरोपियों को पूर्व में आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में लूट और चोरी के अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है। लिहाजा पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment