विदेश

अमेरिकी हमले में यमन में मारा गया अलकायदा का नेता कासिम अल-रेमी, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

 वाशिंगटन 
अमेरिकी हमले में यमन में जिहादी संगठन अलकायदा के एक नेता की मौत की खबर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान किया कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने यमन में आतंकवाद विरोधी अभियान में अलकायदा (अल-कायदा इन अरब पेनिसुला) नेता कासिम अल-रेमी की हत्या कर दी है। बता दें कि कासिम अल-रेमी जिहादी समूह अल-कायदा इन अरब पेनिसुला का नेतृत्व 2015 से कर रहा था।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'रिमी के नेतृत्व में अल-कायदा इन अरब पेनिसुला यानी AQAP ने यमन में नागरिकों के खिलाफ अकारण हिंसा की और संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारी सेना के खिलाफ कई हमलों को अंजाम दिया।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'उसकी मौत से न सिर्फ अल-कायदा इन अरब पेनिसुला कमजोर होगा, बल्कि अल-क़ायदा का ग्लोबल आंदोलन भी कमजोर पड़ेगा। ये हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था।' हालांकि, उन्होंने नहीं बताया कि रेमी की हत्या कब हुई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment