नई दिल्ली
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY में मजबूती देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार 1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। कल के कारोबार में जुलाई के बाद पहली बार डाओ 27000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। कल डाओ में लगातार छठे दिन तेजी देखने को मिली। Apple में 3 फीसदी की जोरदार तेजी से बाजार को सहारा मिला।
एशियाई बाजारों में मजबूती
एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 180.28 अंक यानी 0.83 फीसदी बढ़कर 21,778.04 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 37.50 अंक यानि 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 11,074.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 142.49 अंक यानी 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,016.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी आज बंद है। वहीं, ताइवान का बाजार 21.95 अंक यानि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 10,812.30 के स्तर पर, शांघाई कंपोजिट 1.49 अंक यानी 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,007.32 के स्तर पर दिख रहा है।