बिलासपुर
पूर्व विधायक अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मरवाही की समीरा पैंकरा के नेतृत्व में आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. प्रदर्शनकारी अमित के खिलाफ फरवरी 2019 में सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
समीरा पैकरा ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें 3 फरवरी 2019 को सिविल लाइन थाने में धारा 420 के तहत मामले की कॉपी संलग्न करते हुए लिखा कि मामले सात माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। कानून सबके लिए बराबर है फिर उक्त आरोपी को क्यों संरक्षण दिया जा रहा है.
समीरा पैकरा ने वर्ष 2013 में मरवाही विधानसभा से भाजपा की टिकट पर अमित जोगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. चुनाव में हार मिलने के बाद समीरा ने चुनाव में नामांकन के समय छूट और गलत जन्म स्थान बताने को लेकर थाने में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कराया था.