खेल

अफ्रीका के खिलाफ अश्विन का बड़ा कारनामा, अब इस खास लिस्ट में शामिल

पुणे
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट अपने नाम किए.

इसी के साथ अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

अश्विन ने मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (64), क्विंटन डि कॉक (31), कैगिसो रबाडा (2) और केशव महाराज (72) को अपना शिकार बनाया.

अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर ढेर कर दिया. अश्विन ने इसी के साथ अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और जवागल श्रीनाथ की सूची में कदम रख लिया.

इन सभी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 50 से ज्यादा विकेट लिए थे. कुंबले इस सूची में 84 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं. श्रीनाथ और हरभजन ने क्रमश: 64 और 60 विकेट लिए हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment