भोपाल
आदिम जाति कल्याण विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में लगभग दो गुनी वृद्धि करने का निर्णय भी कैबिनेट बैठक में लिया गया है। अतिथि शिक्षक वर्ग-एक का मासिक मानदेय 4500 से बढ़ाकर अधिकतम 9 हजार, वर्ग-दो का 3500 से 7 हजार और वर्ग-तीन का 2500 से बढ़ाकर 5 हजार अधिकतम मासिक मानदेय किया गया है।
अतिथि शिक्षक वर्ग-एक के 2802, वर्ग-दो के 6993 और वर्ग-तीन के 11 हजार 738 मिलाकर कुल 21 हजार 533 शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ मानदेय 1 जुलाई 2019 से देय होगा। एरियर की राशि खाते में ही दी जाएगी।