छत्तीसगढ़

अंजलि ने सखी सेंटर में खाना पीना छोड़ा, पति के साथ रहेगी

रायपुर
कोर्ट के आदेश के बावूजद सखी सेंटर से नहीं छोड़े जाने पर खपा अंजलि जैन ने आज सुबह से कुछ खाया पीया नहीं है। वे जिद पर अड़ गई है जब कोर्ट का आदेश हो गया तो उन्हे छोड़ा क्यों नहीं जा रहा है। सेंटर स्टाफ के साथ पुलिस की मुश्किलें बड़ गई हैं वे लगातार उन्हे समझाईश दे रहे हैं लेकिन उसने दो टूक कह दिया है कि जब तक नहीं छोड़ेंगे वह खाना नहीं खायेगी। वन अपने पति के साथ ही रहेगी।

धमतरी के चर्चित अंतरजातीय विवाह में कोर्ट ने शनिवार को आदेशित किया है कि अंजलि अपनी मर्जी से जहां और जिसके पास रहना चाहती हैं स्वतंत्र और उन्हे 17 नवंबर को ही छोड़े जाने के लिए कहा गया था। पति और उनके संबंधित तो पहुंच गए थे लेकिन अंजलि के माता-पिता के नहीं आने के कारण उनकी रिहाई अटक गई। उनका मोबाइल भी बंद हो गया है। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि वे दिल्ली गए हैं और जैसे ही पहुंचेंगे कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस बीच अंजलि ने साफ कहा है कि वे अपने पति के साथ ही रहेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment